Anita's food

bananekividhi.com

कहते है कि, दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है, और ये बात वाकई में सच है। आपके द्वारा बनाया गया खाना अगर लोगों को पसंद आता है, तो उनके दिल में आपके लिए जगह बन जाती है। 

मैंने अपनी वेबसाइट बनाने की विधि उन लोगों के लिए बनाई है, जो खाना बनाने और अच्छा खाने का शौक रखते है। 

जो लोग कुछ नया सीखना चाहते है, या अपने खाना बनाने के तरीके में सुधार करना चाहते है। 

आप सभी लोगों का मेरे website “bananekividhi.com” में स्वागत है। 

मेरे बारे में

मेरा नाम अनीता है। मेरा बचपन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीता है। मैनें ऑफिस मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन किया है, और ग्रेजुएशन के बाद मैनें दो वर्षों तक जॉब भी किया है। 

मेरा passion खाने से जुड़ा था, इसलिए मैनें अपना खुद का बिज़नेस करने का निर्णय लिया और इसी कड़ी में मैनें अपने दो रेस्टोरेन्ट खोले। मुझे मिलकर मेरी टीम में कुल 17 लोग शामिल है, जो मेरे काम का देखभाल करते है। 

मुझे लिखने का बड़ा शौक है जब तक, मैनें अपना ब्लॉग नहीं बनाया था तो मैं अपनी सारी रेसिपी डायरी में लिखा करती थी। 

अभी तक मेरी डायरी में 700 से ज्यादा रेसिपी लिखी है, और ये रेसिपी मैं कई बार बना चुकी हूँ। 

अपनी रेसिपी और खाना पकाने की कला का श्रेय में अपनी माँ और दादी माँ दोनों को देना चाहती हूँ।